Ad

Farmers Pension Scheme

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के तहत दी जाएगी किसानों को पेंशन; जाने क्या है स्कीम

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के तहत दी जाएगी किसानों को पेंशन; जाने क्या है स्कीम

भारत सरकार किसानों के कल्याण के लिए समय-समय पर कई तरह की योजनाएं चलाती रहती है. अभी भी सरकार द्वारा किसानों के हित का ध्यान रखते हुए पीएम किसान सम्मान निधि, किसान समृद्धि केंद्र, किसान क्रेडिट कार्ड और प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना समेत कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही है. 

हम सभी जानते हैं कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को हर साल ₹6000 दिए जाते हैं जो उन्हें ₹2000 की किस्त में तीन बार खाते में दिए जाते हैं. 

सरकार द्वारा किसानों को उनके बुढ़ापे के दौरान मदद करने के लिए एक पेंशन स्कीम भी चलाई जा रही है. प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के तहत किसान सरकार से पेंशन ले सकते हैं.

क्या है प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना?

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना सरकार के द्वारा चलाई गई योजना है जो छोटे और सीमांत किसानों के लिए चालू की गई है. इस योजना का मुख्य उद्देश्य बुढ़ापे में किसानों को सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा देना है. 

18 से 40 साल की उम्र के किसान इस योजना के तहत फायदा ले सकते हैं. अगर जमीन की बात की जाए तो 2 हेक्टेयर तक की खेती योग्य भूमि वाले छोटे और सीमांत किसान इस योजना के लिए आवेदन दे सकते हैं. 

इसके अलावा अगर उनके नाम पर राज्य या फिर केंद्र शासित प्रदेशों में किसी भी तरह की भूमिका रिकॉर्ड है तो इस योजना के तहत उन्हें योग्य नहीं माना जाएगा. प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के अनुसार एक बार किसान जब 60 वर्ष की उम्र पूरी कर लेता है तो उसके बाद उन्हें हर महीने ₹3000 की न्यूनतम पेंशन सरकार द्वारा दी जाएगी.  

इसके अलावा अगर किसी कारण से किसान की मृत्यु हो जाती है तो किसान की पत्नी या फिर परिवार को पेंशन का आधा हिस्सा यानी कि 50% पेंशन मुहैया करवाई जाएगी. सरकार द्वारा दी जाने वाली यह पेंशन केवल पति पत्नी के लिए ही लागू है एक बार किसान की मृत्यु होने पर उसके बच्चे इस योजना के तहत लाभ नहीं उठा सकते हैं. 

ये भी पढ़े: पीएम मोदी ने जारी की किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त, ऐसे चेक करें लिस्ट में अपना नाम

कितने किसान  दे रहे हैं आवेदन?

इस योजना के तहत 18 से 40 वर्ष की आयु के बीच में किसान आवेदन दे सकता है.  इस स्कीम का लाभ उठाने के लिए किसानों को 60 साल की उम्र तक हर महीना केवल 55 से ₹200 का योगदान करना होगा. 

एक बार 60 वर्ष का हो जाने के बाद आप इस स्कीम के तहत पेंशन राशि प्राप्त करने के लिए योग्य हो जाते हैं. इसके बाद हर महीने उनके पेंशन खाते में एक निश्चित राशि सरकार द्वारा जमा होती रहेगी. 

इस योजना में सरकार मिलान योगदान देती है. उदाहरण के लिए अगर कोई भी किसान खाते में ₹200 जमा कर रहा है तो सरकार की तरफ से भी उस खाते में ₹200 जमा किए जाएंगे. आंकड़ों की मानें तो अभी तक लगभग 2 करोड़ से ज्यादा किसान प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के विकल्प को चुनने के लिए आवेदन दे चुके हैं

इस योजना के अंतर्गत 55 रुपए में किसानों को हर माह 3 हजार दिए जाते हैं

इस योजना के अंतर्गत 55 रुपए में किसानों को हर माह 3 हजार दिए जाते हैं

सरकार किसानों की बेहतरी और आर्थिक सुधार के लिए विभिन्न प्रकार की लाभकारी योजनाएं लागू करती हैं। इन योजनाओं से कृषकों को सीधा लाभ पहुंचता है। 

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना किसानों के लिए एक पेंशन योजना चला रही है। इस योजना के लिए किसानों को मात्र 55 रुपये देने होते हैं और उन्हें 60 साल की उम्र पार करने के बाद प्रत्येक महीने 3000 रुपये पेंशन के तौर पर दिए जाते हैं। 

बतादें, कि 60 वर्ष की आयु के पश्चात किसान वैसे भी शारीरिक तौर पर किसानी करने के लिए उतने सक्षम नहीं रह जाते हैं। अब ऐसी स्थिति में उन्हें अपना जीवन निर्वाह करने के लिए दूसरों के भरोसे रहना पड़ता है। 

परंतु, इस नई स्कीम के अंतर्गत उन्हें किसी पर निर्भर रहने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। आगे चलिए आपको बताएंगे इस योजना का लाभ लेने की प्रक्रिया के बारे में। 

किसानों को प्रति माह कितने रुपये जमा करने हैं ?

केन्द्र सरकार ने वर्ष 2019 में प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना को चालू किया था। सरकार का मकसद लघु एवं सीमांत किसानों को आर्थिक फायदा पहुंचाना था। 

आपकी जानकारी के लिए बतादें, कि 18 से लेकर 40 वर्ष की आयु तक के समस्त किसान इस योजना का फायदा उठा सकते हैं। दरअसल, भिन्न-भिन्न उम्र के स्तर के अनुरूप अलग-अलग प्रीमियम भरना होता है। 

ये भी पढ़ें: प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के तहत दी जाएगी किसानों को पेंशन; जाने क्या है स्कीम

प्रीमियम राशि 55 रूपए से लेकर 200 रुपए तक होता है। बतादें, कि 60 वर्ष की आयु होने के पश्चात योजना में सूचीबद्ध कृषकों को हर माह पेंशन के तौर पर 3 हजार रुपए मिलते हैं। 

इस योजना का फायदा ले रहे लाभार्थी किसान की किसी वजह से मृत्यु हो जाती है, तो फिर उसकी पत्नी को हर माह इसकी आधी पेंशन मतलब कि 1500 रुपये दिए जाते हैं। 

जानिए योजना के लिए कैसे आवेदन करना है ?

इस योजना के लाभ लेने के लिए सबसे पहले किसानों को योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद किसानों को लाॅगिन करना होगा। इसके बाद योजना के लिए मांगी गई सभी जानकारी इसमें दर्ज करनी होगी। 

फिर OTP जनरेट पर क्लिक करने के बाद OTP आने पर उसे दर्ज करना होगा।  बतादें, कि इस संपूर्ण प्रक्रिया के बाद आपको सबमिट पर क्लिक करना पड़ेगा। आपकी आवेदन प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।